Movie prime

फिर बरसेगी आफत! पटना समेत पूरे बिहार में झमाझम बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन रहें सतर्क

 
Patna weather report

Patna weather report: बिहार में बीते दिनों हुई ज़बरदस्त बारिश से अब तक लोग उबर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी पटना समेत राज्य के सभी 38 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी गई है। कई इलाकों में तो आज सुबह से ही आसमान से पानी ऐसे बरस रहा है जैसे सावन का सारा हिसाब इसी हफ्ते बराबर करना हो।

कहाँ-कहाँ टूटेगा बादलों का कहर?

मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा अपडेट के मुताबिक:

  • सीवान, सारण और बक्सर में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।
  • भोजपुर, रोहतास और भभुआ में भारी बारिश हो सकती है।
  • बाकी सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है।

इन हालातों को देखते हुए:

  • कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
  • जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट लागू है।

तेज हवा और बिजली भी बन सकती है खतरा 

बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कई इलाकों में बिजली चमकने और गिरने की भी आशंका जताई गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि खुले में न जाएं, पेड़ों के नीचे खड़े न हों और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें।

क्यों हो रही है इतनी बारीश?

राज्य के ऊपर पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के टकराव के कारण वायुमंडल में भारी नमी है, जिससे बारिश के हालात बने हुए हैं। इस टकराव से बनी परिस्थिति के चलते अगले कई दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

क्या कहता है आगे का मौसम 

  • 31 जुलाई - 1 अगस्त: पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में 115 मिमी तक भारी बारिश हो सकती है।
  • 2 अगस्त - 5 अगस्त: उत्तर बिहार के ज़िलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
  • अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा का सिलसिला चलता रहेगा।