Movie prime

प्रमोद भगत के परिवार वालों में है खुशी की लहर, बेटे के आने पर भव्य स्वागत, बिहार सरकार से की ये मांग

 
प्रमोद भगत

भारत को टोक्यो पैरालंपिक्स में गोल्ड दिलाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत के परिवार वालों के साथ गांव वालों में भी खुशी की लहर है। बिहार के वैशाली जिले के सुभई गांव के रहने वाले प्रमोद भगत बैडमिंटन में पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। उन्होंने न सिर्फ देश का नाम रौशन किया है बल्कि अपने परिवार और गांव का भी नाम रौशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने प्रमोद के ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी है। अब उनके परिवार वाले और साथ ही गांव वाले उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जहां एक ओर प्रमोद भगत की जीत को लेकर गांव वालों में खुशी की लहर है वहीं दूसरी ओर वह थोड़े निराश हैं। उनका कहना है कि प्रमोद का मेडल जीतना न सिर्फ देश के लिए बल्कि उनके गांव के लिए भी गर्व की बात है। वह चाहते हैं कि खेल और खिलाड़ियों के लिए बिहार में भी उचित माहौल और आधारभूत संरचना उपलब्ध हो। वहीं गांव वालों ने बिहार सरकार से प्रमोद के लिए इनाम की घोषणा करने की मांग की। उनका कहना है कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन अन्य राज्यों की तरह बिहार में खिलाड़ियों को उचित माहौल और आधारभूत संरचना नहीं मिलती, जिस कारण से यहां के नौजवान खेल के दुनिया में आगे नहीं बढ़ पाते। 

बता दें कि बिहार के प्रमोद कुमार ने पुरूष एकल एसएल3 वर्ग में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर गोल्ड जीता। यह पहला मौका है जब बैडमिंटन को पैरालिंपिक में जगह दी गई। शीर्ष वरीय भारतीय और एशियाई चैंपियन प्रमोद भगत ने योयोगी नेशनल स्टेडियम में 45 मिनट तक चले रोमांचक फाइनल में दूसरे वरीय बेथेल को 21-14 21-17 से मात दी। उनकी इस कामयाबी से खुश परिवार वाले और गांव वाले एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं। उन्होंने प्रमोद कुमार के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है।  

युवक के पैन्क्रियाज के बीचों बीच था कैंसर का गांठ, 4 घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद IGIMS के डॉक्टरों ने बचाई जान- https://newshaat.com/bihar-local-news/there-was-a-cancer-lump-in-the-middle-of-the-pancreas-of/cid4807067.htm