Movie prime

गर्मी के कहर से मिलेगी राहत, इन जिलों में आंधी और बारिश के आसार

 

बिहार में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। गुरुवार की देर रात बगहा, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर,मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और जमुई में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बगहा के पिपरासी में आंधी की चपेट में आने से 19 साल की अंगिरा कुमारी की मौत हो गई।

इधर, पटना के मौसम में भी बदलाव देखा गया। विभाग के मुताबिक राजधानी में आज बारिश हो सकती है और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है।

बेगूसराय में शुक्रवार सुबह-सुबह बारिश हुई। वहीं, 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। राज्य में हीटवेव का कहर भी जारी है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 16 जिलों में दिन-रात हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग 11 जिलों में 49 लोगों की हीटवेव से मौत हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज पटना, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, बांका, भागलपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और सहरसा में बारिश हो सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि 1 जून के बाद राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा। 2-3 जून को उत्तर और दक्षिण बिहार में बारिश हो सकती है।