जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन कागजातों की पड़ेगी, जानिए
बिहार में जमीन सर्वक्षण को लेकर गांवों में सर्वे कार्य जारी है। अलग-अलग कागजात बनवाने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। जमीन सर्वेक्षण के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के पर आपको कई जरूर कागजात इसके साथ जमा करने होंगे। सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि भू सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
ऑनलाइन भी दे सकते हैं आवेदन रैयत अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए रैयतों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। वे इसके लिए बिहार सरकार भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट डीएलआरएस डॉट गॉव डॉट इन पर जाकर सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं में आवेदन दो और तीन (1) पर क्लिक कर अपना पूरा ब्योरा दर्ज कर सकते हैं।
आवेदन के साथ रैयतों को देने होंगे ये जरूरी कागजात
1. मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि।
2. जमाबंदी संख्या की विवरणी/मालगुजारी रसीद संख्या/वर्ष।
3. खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)।
4. खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)।
5. अगर सक्षम न्यायालय का आदेश हो, तो आदेश की मूल प्रति।
6. आवेदनकर्ता या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने के संबंध में प्रमाण पत्र।
7. आवेदनकर्ताओं के आधार कार्ड की छायाप्रति।
8. स्र आवेदनकर्ता के वोटर कार्ड की छायाप्रति।