Movie prime

सहरसा में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, 15 लाख की संपत्ति लेकर हुए फरार

 

बिहार के सहरसा में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली. आज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए 6.50 लाख से अधिक के सोने के गहने और 50 हजार कैश समेत करीब 15 लाख की संपत्ति ले भागे. घटना सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार की है.

सावधान!बन्द घर पर चोरों की नजर:एक गलती,लाखों का नुकसान,क्योंकि चोर की नजर  घर की बन्द दरबाजे पर है,सीआईएसएफ जवान के बन्द घर में चोरी,4 लाख के ...

रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के नया बाजार निवासी कुमार अंकुश के घर में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित गृहस्वामी कुमार अंकुश ने बताया कि उसके पिता वकील मनोरंजन घोष की मौत बीते 22 फरवरी को हो गई थी. कुमार अंकुश और उनका भाई बंगलोर में नौकरी करते हैं. बीते 28 जुलाई को अपनी मां को लेकर सहरसा से बंगलोर लेकर चले गए थे. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर लूटपाट की.

वैसे अंकुश ने बताया कि बीते 17 अक्टूबर को पीड़ित और उसकी मां वापस घर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा था. घर में रखे गोदरेज, अलमीरा, घर का एक एक बक्सा, अटैची को तोड़कर सोने का जेवर लगभग 11 भरी, 50 हजार रुपए नगद, 25 भर चांदी का जेवर, तीन घड़ी आज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. पीड़ित के मुताबिक आज्ञात चोरों ने नगदी व जेवरात मिलाकर तकरीबन 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.