Movie prime

पटना में तीन लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप, गुप्तेश्वर धाम से लौटने के बाद हालत हुई खराब

 

बिहार की राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां 24 घंटे के अंदर बुखार के बाद तीन लोगों की मौत हो गयी है. पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड में रहने वाले तीन लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गई है. 

पटना में 3 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, कई अस्पताल में भर्ती; गुप्तेश्वर  धाम से लौटने के बाद बीमार हुए थे सभी - 3 people died under suspicious  circumstances in ...

जानकारी के अनुसार 13 लोग सासाराम स्थित गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करने गए थे. वहां से लौटने के एक सप्ताह बाद लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात की हालत गंभीर है. तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतकों की पहचान 45 वर्षीय संजय कुमार, 35 वर्षीय राकेश यादव और 30 वर्षीय राम नाथ यादव के रुप में हुई है. 

वैसे इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि इन सभी का लीवर और किडनी फेल हो गया है. देखते ही देखते 24 घंटे के अंदर इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई.  बाद में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर इलाके में सिविल सर्जन के नेतृत्व में टीम पहुंची और सभी का ब्लड सैंपल लिया गया. सिविल सर्जन की माने तो तेज फीवर मौत की वजह हो सकती है. हालांकि ब्लड सैंपल की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.