Movie prime

23 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, पटना-सीतामढ़ी में तेज बारिश, आकाशीय बिजली की भी चेतावनी

 
बिहार के 23 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 11 जिलों में यलो अलर्ट है। इस दौरान तेज 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी। आकाशीय बिजली गिरने को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।
पटना में शुक्रवार सुबह से बारिश हुई है। सीतामढ़ी में भी तेज बारिश है। मौसम विभाग ने सारण, मुजफ्फरपुर, जमुई, बांका और वैशाली में अगले तीन घंटे के लिए बारिश और बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, 15 जिलों में मौसम साफ रहेगा। तेज धूप के साथ गर्मी भी बढ़ेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं में मौजूद नमी के कारण राज्य में फिलहाल मौसम बदला हुआ है।
वहीं, 15 जिलों में मौसम साफ रहेगा। तेज धूप के साथ गर्मी भी बढ़ेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं में मौजूद नमी के कारण राज्य में फिलहाल मौसम बदला हुआ है।
हालांकि, 19 अप्रैल के बाद राज्य में गर्मी बढ़ेगी। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।