Movie prime

पेपर लीक से बचने के लिए BPSC ने बनाया नया प्लान, प्रश्न पत्र छपने और परीक्षा सेंटर की जगह बदली

 

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक और वायरल होने से बचने के लिए एक नया प्रयोग करने जा रहा है। इस बार की परीक्षा में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बार प्रश्न पत्र के कई सेट तैयार किया जा रहे हैं।

एक ही जिले में अलग-अलग केंद्र पर प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेट रहेंगे। प्रश्न पत्र सेट करने में भी काफी सावधानी बरती गई है। जहां से प्रश्न पत्रों की छपाई होती थी उसे भी इस बार बीपीएससी ने बदला दिया है। पुराने सभी परीक्षा केंद्रों को बदलने की भी संभावना है।

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक 27 जिलों के कुल 404 केंद्रों पर आयोजित होगी। 19, 20 और 21 जुलाई को एक ही शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 बजे तक होगी। वहीं, 22 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम लिया जाएगा। इसके लिए पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बेस तक आयोजित किया जाएगा।

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह वैकेंसी 87 हजार 774 पदों के लिए निकली है। अगर औसत की बात करें तो इस परीक्षा में एक पद के लिए औसतन 6.62 आवेदकों ने आवेदन दिया है।

प्राथमिक में 28,026 पद शामिल है। इसके लिए 16,0644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मध्य में 19645 पद है। इसके लिए 21,3940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। माध्यमिक में 16970 पद है। इसके लिए 14,4735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उच्च माध्यमिक में 22,373 पद है। इसके लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।