Movie prime

आज बिहार का 111वां स्थापना दिवस, PM मोदी, CM नीतीश समेत कई नेताओं ने दी बधाई

 

बिहार आज अपने स्थापना का 111वां वर्ष मना रहा है. इस खास मौके पर राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. वहीं बिहार दिवस की धमक बिहार के बाहर अन्य राज्यों और विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. इस बार के बिहार दिवस को खास बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष इंतजाम किया है. वहीं बिहार दिवस के मौके पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है. 

Bihar Diwas 2023 big celebration from Patna to USA and Japan on 22 March - Bihar  Diwas 2023: 111 साल का हुआ बिहार, पटना से लेकर जापान-अमेरिका तक भव्य आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई! अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. अपनी लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि #बिहार_दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को बढ़ाएंगे.

तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत,समृद्ध विरासत,विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली,महापुरुषों की जन्मस्थली,लोकतंत्र की जननी,वीरों की कर्मभूमि,ज्ञान,सद्भावना और समरसता की पावन धरा #बिहार का हम अपने निश्चय व जन भागीदारी से सुनहरा भविष्य तैयार कर रहे है। जय हिंद,जय बिहार!