बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, इस बार टॉपर्स को 2 लाख का इनाम मिलेगा

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परिणामों की घोषणा की। इनमें से 12 लाख 79 हजार 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इस बार 10वीं का पासिंग परसेंट 82.11 फीसदी रहा। टॉप 10 में 123 छात्र हैं। टॉप-5 में 25 स्टूडेंट हैं। वहीं टॉप 6 से 10 तक 98 छात्र हैं।
टॉपर में 3 छात्राएं और एक छात्र है। समस्तीपुर की साक्षी, आरा के रंजन और पश्चिमी चंपारण के अंशु ने टॉप किया है। तीनों के नंबर 498 रहे और परसेंटेज 97.80% रहा।
इस साल 10वीं के एग्जाम में करीब 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देख सकते हैं।

स्टूडेंट SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है। टॉपर को इस बार 2 लाख रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम एक लाख का था। दूसरे स्थान वाले छात्र को 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 75 हजार था।
वहीं, तीसरे स्थान के छात्र को एक लाख रुपए मिलेंगे। पिछले बार ये इनाम 50 हजार तक का था। वहीं, चौथे से दसवें नंबर के अव्वल छात्रों को 20 हजार रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 10 हजार तक था।
बिहार बोर्ड पिछले 7 सालों से इंटरमीडिएट और मैट्रिक रिजल्ट सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बना हुआ है। बोर्ड ने 25 मार्च को बाकी बोर्ड से पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया था। वही आज 29 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया है।