Movie prime

15 अगस्त को बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, सुबह 7 बजे से गांधी मैदान के इलाकों में वाहनों की एंट्री पर रोक

 

पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त को राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे सीएम नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। सभी तैयारियों पूरी हो चुकी है। रिहर्सल भी फाइनल हो चुका है। इस दिन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी।

डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान तक के मार्ग में समारोह समाप्ति तक सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

कोतवाली टी से बुद्ध मार्ग में पूरब की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे।

वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग, बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा की ओर जा सकेंगे।
छज्जूबाग से टीएन बनर्जी रोड जेपी गोलंबर की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

बुद्ध मार्ग में छज्जूबाग मोड़ से एसडीओ आवास की तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

सामान्य वाहन फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहे तथा इससे पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। यदि कोई वाहन एक्जीबिशन रोड आता है तो उसे वापस भट्टाचार्या चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक का मार्ग सिर्फ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और इनके परिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारकों के लिए आरक्षित रहेगा।

चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर नीचे से उत्तर, गोरिया टोली की तरफ मालवाहन वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

मीठापुर जीपीओ गोलंबर ऊपर और नीचे से मालवाहक वाहन का बुद्ध मार्ग से परिचालन नहीं होगा।

नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहे तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित।

पुलिस लाइन तिराहे से कोई व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान की ओर या बुद्ध मार्ग में नहीं आएंगे।

सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या होते हुए एक्जीबिशन रोड तक जा सकते हैं। वहां से वापस भट्टाचार्या मोड़ दाहिने सीडीए बिल्डिंग गोलंबर, गोरिया टोली होते हुए पटना जंक्शन तक आएंगे। पटना सिटी की ओर से आने वाले आटो या ईरिक्शा मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड तक आएंगे।