Movie prime

हाईवा ने ट्रक में मारी टक्कर, क्रेन से ड्राइवर को निकाला गया बाहर, घंटों लगा जाम

 

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में पैजावा के पास हाईवा ने ट्रक में टक्कर मार दी। इससे आगे चल रहे दो और ट्रकों के बीच भी टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर रविंद्र पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। केबिन में फंस गया।

स्थानीय ट्रक ड्राइवरों ने बाईपास थाने को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही दो क्रेन की मदद से फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में घायल ड्राइवर को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाईपास थाना के पुलिस पदाधिकारी सुमन कुमार झा ने बताया कि घायल ड्राइवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

हादसे में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। हाईवा ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस घटना के कारण बाईपास पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस के मुताबिक हाईवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद तीनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।