Movie prime

पटना PNB बैंक लूटकांड मामले में दो गिरफ्तार, जमीन कारोबारी निकला लूटेरा

 

पटना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक से लूट मामले में मास्टरमाइंड जमीन कारोबारी घनश्याम गिरी समेत 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी संतोष बकरिया गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था। जो फिलहाल फरार है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 28 हजार रुपए नगद मिला है। जबकि घनश्याम गिरी की निशानदेही पर संतोष बकरिया की प्रेमिका के घर से लूट का 2 लाख रुपए बरामद हुआ है। सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने इसकी पुष्टि की है। पूर्व में शेखपुरा और पटना में हुए बैंक लूटकांड में भी बकरिया गैंग का हाथ था। सरगना समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सोमवार को पालीगंज दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 3 से 4 की संख्या में अपराधी कस्टमर बनकर आए थे। इसके बाद अचानक से हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद बैंक के किचन में सभी को बंद कर दिया। फिर पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मचारियों से लॉकर खुलवाया। इसके बाद लॉकर से 22 लाख लूट कर फरार हो गए। सभी अपराधी काले रंग की अपाचे बाइक से आए थे।

बंधक बनाने के बाद बैंक के किचन में सभी को बंद कर दिया। फिर पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मचारियों से लॉकर खुलवाया। इसके बाद लॉकर से 22 लाख लूट कर फरार हो गए। सभी अपराधी काले रंग की अपाचे बाइक से आए थे।