Movie prime

पटना में दो बाइक की टक्कर..3 की मौत:दीघा एम्स एलिवेटेड रोड पर हुआ हादसा

 

 पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में दीघा एम्स एलिवेटेड रोड पर मंगलवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान फुलवारी शरीफ के रानीपुर निवासी बबलू प्रसाद के बेटे अभिषेक कुमार (18), धर्मेंद्र यादव के बेटे बंटी उर्फ सुमित राज (19) में की गई है, जो रानीपुर गांव के रहने वाले थे। तीसरे मृतक की पहचान शंकर (18) है, जो बिरला कॉलोनी के रहने वाला था।

वहीं, घायलों की पहचान फुलवारी शरीफ के कुरकुरी निवासी सोनू औक ब्रह्मपुर निवासी प्रवीण कुमार उर्फ पुट्‌टू के तौर पर हुई है।

सभी मृतक रानीपुर गांव के ही रहने वाले थे। अभिषेक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था और पेपर हॉकर का काम करता था। अभिषेक को छह माह का बेटा भी है। वहीं, एक मृतक और दो घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

घटनास्थल पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि दीघा एलिवेटेड रोड पर बहुत सारे बाइकर्स गुजर रहे थे। इसी बीच दो बाइकों के बीच में टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर रूपसपुर थाना और ट्रैफिक पुलिस बल मौके पर पहुंची। तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि 2 घायल है। घायल को एम्स भेजा गया है। वहीं, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।