Movie prime

किशनगंज में सेक्सटॉर्शन का शिकार हुई दो लड़कियां, कार्रवाई में जुटी पुलिस

 

किशनगंज जिले में युवाओं को प्रेम जाल में फंसाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी करने का सनसनी खेज मामला दो दिन पहले प्रकाश में आया है. इस सेक्सटॉर्शन गिरोह में कई लोग शामिल हैं. गिरोह में शामिल महिला सदस्य युवकों को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपये की उगाही करती है. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि जिले में सेक्सटोर्शन गैंग चल रहा है और कई नामी गिरामी लोगों को जाल में फंसा कर लाखों की वसूली की गई है. वहीं, इस मामले में शुक्रवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले की पड़ताल की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. बताया जाता है कि गैंग में शामिल दो महिला सदस्य (काल्पनिक नाम नाजनीन और यासमीन) भोले भाले लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर कमरे में ली जाती है. जहां कुछ देर बाद गैंग में शामिल पुरुष सदस्य पहुंचते हैं और वे युवक से मारपीट करते हैं. युवक का वीडियो बना लेते हैं. आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है और युवकों से तीन से चार लाख रुपये तक की वसूली की जाती है. सूत्रों के अनुसार इस गैंग ने अभी तक सैकड़ों लोगों को निशाना बनाया है. मामला उजागर होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.

पूरे मामले पर एसपी सागर कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है. मामले में सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी अभियुक्त है उन्हें नोटिस देकर हाजिर होने के लिए कहा गया है. नोटिस का अगर जवाब नहीं आता तो आगे गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी. वहीं, एसपी ने आगे कहा कि इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करना कानूनी अपराध है. इसे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें.