Movie prime

JDU के दो विधायकों पर अपहरण का केस दर्ज

 
विधानसभा में आज नीतीश कुमार ने कहा था कि विधायकों की खरीद फरोख्त करने वालों को वे छोड़ेंगे नहीं. वहीं, सम्राट चौधरी ने इलाज करने की चेतावनी दी थी. अब इलाज शुरू हो गया है

जेडीयू के दो विधायकों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खास बात ये है कि इसमें जेडीयू के ही एक विधायक और तेजस्वी यादव के करीबी पर अपहरण का आरोप लगाया गया है

पटना के कोतवाली थाने में जेडीयू के विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ये प्राथमिकी जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू के विधायक डॉ संजीव और तेजस्वी यादव के करीबी ठेकेदार सुनील कुमार राय ने मिलकर दोनों विधायकों का अपहरण कर लिया है

बता दें कि जेडीयू के विधायक डॉ संजीव पर पार्टी के विधायकों को तोड़ने का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया जा रहा है. रविवार की रात जेडीयू विधायक डॉ संजीव को नवादा में पुलिस ने रोका था. उन्हें रात भर पुलिस की सुरक्षा में नवादा के एक सरकारी गेस्ट हाउस में रोका गया था. सुबह पुलिस की सुरक्षा में उन्हें विधानसभा लाया गया. डॉ संजीव ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और सरकार के विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट भी दिया था.