Movie prime

जातीय गणना की रिपोर्ट के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा ने निकाला राजभवन मार्च

 

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी जातीय गणना की रिपोर्ट के खिलाफ पटना की सड़क पर उतर आई है. पार्टी की ओर से गांधी मैदान से राजभवन मार्च निकाला जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार के कई लोगों के घरों में जातीय गणना से जुड़ी टीम ने कोई सर्वे नहीं किया. उन्होंने कहा है कि इसमें जानबूझकर कई जातियों की आबादी को कम करके बताया गया है. 

Upendra Kushwaha,ईवीएम पर सियासी बवाल: पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बोले-  रवैया नहीं सुधरा तो सड़कों पर बहेगा खून - rlsp leader upendra kushwaha  threatens of violence if ...

राजभवन मार्च के दौरान कुशवाहा से यह मार्च निकालने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि - जबतक ये लोग यह नहीं बता रहे हैं कि बिना मुझसे पूछे कैसे डाटा लिखा. उसके बाद अगर ये कुछ नहीं बता रहे हैं तो फर्जी तरीके से ये सबकुछ जुटाया है. मेरी बात को झुठलाने के लिए राजनीति की बात ये लोग कर रहे हैं. इसलिए आज हमलोग राजभवन मार्च कर रहे हैं.