पटना में जमीन विवाद पर हंगामा: अंबेडकर कॉलोनी की सैकड़ों दलित महिलाएँ भू-माफियाओं से परेशान, BJP नेता लालू मेहता से लगाई गुहार
Patna news: पटना सिटी के वार्ड संख्या 51 स्थित नई और पुरानी अंबेडकर कॉलोनी में जमीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इलाके में रहने वाली सैकड़ों दलित और गरीब महिलाओं ने मंगलवार को भाजपा नेता लालू मेहता से मुलाकात कर आरोप लगाया कि भू-माफिया रात के अंधेरे में उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
महिलाओं ने बताया कि वे वर्षों से इसी बस्ती में रहकर चौका-बर्तन और दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करती हैं। उनका कहना है कि अब कुछ लोग उन्हें जबरन हटाने और बस्ती को खाली कराने की साजिश कर रहे हैं।
भाजपा नेता लालू मेहता ने महिलाओं की दर्दभरी बातें सुनने के बाद मामले को “गंभीर मुद्दा” बताते हुए तुरंत कार्रवाई की पहल की। उन्होंने पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय से मुलाकात कर एक लिखित आवेदन सौंपा है। मेहता के मुताबिक, अंबेडकर कॉलोनी संघर्ष मोर्चा की लगभग 8 एकड़ जमीन को गैर–मजरूआ/सरकारी बताया जाता है, लेकिन इसी जमीन पर माफियाओं की लगातार नजर बनी हुई है।
मेहता ने आरोप लगाया कि “कुछ असामाजिक तत्व गरीब दलित महिलाओं को धमकाकर जमीन खाली कराने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस की ढिलाई से उनका हौसला और बढ़ रहा है।”
उन्होंने साफ कहा कि यदि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
उधर, बस्ती की महिलाओं का कहना है कि लालू प्रसाद यादव की सरकार के समय उन्हें इस जमीन पर बसाया गया था, और अब अचानक उन्हें बेघर करने की कोशिश की जा रही है। महिलाओं ने प्रशासन से सुरक्षा, रहने के अधिकार और जमीन की स्पष्ट स्थिति बताने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन यह जांच कर रहा है कि विवादित जमीन सरकारी है, गैर-मजरूआ है या किसी निजी दावेदार की। स्थानीय लोगों में इस विवाद को लेकर भारी तनाव बना हुआ है।







