वैशाली सांसद वीणा देवी के पुत्र की मौत, मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा
Sep 23, 2024, 21:01 IST
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां वैशाली की लोजपा सांसद वीणा देवी तथा JDU MLC दिनेश सिंह के बेटे छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना जैतपुर ओपी के पोखरैरा की है जहां अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुलेट बाइक से छोटू सिंह कही जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने कुचल डाला। घटनास्थल पर बाइक और छोटू सिंह का क्षत-विक्षत शव पाया गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जैतपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना की पुष्टि सरैया के डीएसपी कुमार चंदन ने की है।