Movie prime

बिहार के शिक्षक का वीडियो बना चर्चा का विषय, नीतीश कुमार की हूबहू नकल करते आ रहे हैं नजर

 

बिहार में एक स्कूल टीचर का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें वो सीएम नीतीश कुमार की हूबहू नकल उतारते दिख रहे हैं। टीचर के हाव-भाव, बोलने का अंदाज़, सब कुछ नीतीश कुमार जैसा लग रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रखी है। लोग टीचर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में टीचर, नीतीश कुमार के अंदाज़ में शिक्षकों को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। वो कह रहे हैं- 'आज आप सभी शिक्षक बंधू जो यहां उपस्थिति हुए, यह जानकार मुझे सबसे बड़ी खुशी हुई। लेकिन सबसे बड़ी खुशी की बात है कि अबतक हम लोग जो एक दूसरे से बंटे हुए थे, आज हम सब लोग फिर से एकत्रित हुए। चाहे वो हमारे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हों, मध्य विद्यालय के हों, हाई स्कूल के हों या फिर प्लस टू के, बहुत अच्छा लग रहा है। और ये पहले होता था क्या, बताइए।'

टीचर की बात सुनकर वहां मौजूद बाकी शिक्षक ठहाका मारकर हंस पड़ते हैं। इसके बाद टीचर आगे कहते हैं- 'अब सब लोग साथ आ गए हैं। ये कितनी खुशी की बात है। और तो और देखिए महिलाएं भी हैं।' इसपर महिला शिक्षिकाएं भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग टीचर की मिमिक्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें आगाह कर रहे हैं कि कहीं उन्हें इस वजह से नोटिस न मिल जाए।