Movie prime

बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए VIP राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी देंगे 5 करोड़ रुपये

 

जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बिहार में सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मांग को लेकर देशभर के 33 सियासी दलों के नेताओं को पत्र लिखा है. वहीं अब इसको लेकर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. सहनी ने कहा है कि जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए. राज्य सरकार को अपने खर्चे से जातीय जनगणना करानी चाहिए. इसके लिए VIP पार्टी राज्य सरकार को 5 करोड़ रुपये का डोनेशन देगी, जिसमें 4 करोड़ रुपये पार्टी फंड से दिए जाएंगे जबकि 1 करोड़ रुपये वह खुद अपने निजी फंड से देंगे.  

वहीं दूसरी तरफ जातिगत जनगणना की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने जिन नेताओं को खत लिखा है, उनमें कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी अध्यक्ष मायावती, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी का नाम शामिल है. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, नेशनल कॉन्फ्रेन्स प्रमुख फारुक अब्दुल्ला को भी पत्र लिखा है. इनके साथ ही उद्धव ठाकरे, तेलंगामा के सीएम के. चंद्रशेखर राव, वाईएस जगनमोहन रेड्डी, महबूबा मुफ्ती, नवीन पटनायक, हेमंत सोरेन, पी विजयन, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हैं. उन्होंने बीजेपी को छोड़कर बिहार के दूसरे दलों के नेताओं जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, मुकेश सहनी को भी चिट्ठी लिखी है.