6 साल से कर रहा था बैंकिंग की तैयारी, असफल होने पर नीतीश ने की खुदकुशी
Jul 15, 2024, 13:08 IST
पटना के कदमकुआं थाने के बंगाली अखाड़ा इलाके में एक युवक नीतीश कुमार ने सुसाइड कर लिया। वह बैकिंग की तैयारी करता था। मकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
मृतक की पहचान नालंदा के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में की गई है। छह वर्ष से किराए के मकान में रह कर बैंकिंग की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।मृतक तीन भाई था। दो भाई गुजरात मे काम करता है, पिता नालंदा में किसान हैं। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।