Movie prime

मोहनिया पावर ग्रिड में घुसा दुर्गावती नदी का पानी, 35 गांवों की बिजली हुई ठप

Report: Kamlakant Pandey
 

बिहार के कैमूर जिले में लगातार बारिश से दुर्गावती नदी का पानी उफान पर है. दुर्गावती जलाशय परियोजना का पानी नदी में छोड़े जाने से जलस्तर बढ़ गया है. इस नदी का पानी बीते बुधवार (4 अक्टूबर) से शहर में घुस गया है. इसके चलते जिला मुख्यालय भभुआ और नगर पंचायत मोहनिया सहित लगभग 30 से 35 गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है.

Flood water entered Mohania electricity power station | कैमूर के 35 गांव की  पावर सप्लाई ठप, दुर्गावती नदी का जसस्तर बढ़ने से हुए ऐसे हालात - Dainik  Bhaskar

मोहनिया पावर सब स्टेशन में कमर तक पानी भरा हुआ है. नगर पंचायत मोहनिया और बिजली विभाग की तरफ से पानी को निकालने का कार्य बुधवार शाम से ही किया जा रहा है. बिजली विभाग के कर्मी जल निकासी को लेकर तत्पर दिखाई दे रहे हैं. बिजली ग्रिड से पानी को पूरी तरह निकालने और बिजली बहाल करने में लगभग एक दिन का और समय लगेगा. ग्रामीण त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता और बंधु प्रसाद बताते हैं कि रात से ही मोहनिया में बिजली सप्लाई ठप है जिससे काफी परेशानी हो रही है. न पीने का पानी है और न नहाने का है. जो चापाकल चल रहे हैं उसी के सहारे दूसरी जगह से पानी लाना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है.

मोहनिया शहर के बिजली विभाग के कनीय अभियंता श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि दुर्गावती जलाशय परियोजना का पानी दुर्गावती नदी में छोड़ दिया गया है जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह बाढ़ का पानी मोहनिया के बिजली पावर ग्रिड में घुस गया. इससे बिजली ग्रिड का सारा पीसीआर डूब चुका है. पानी से संयंत्र डूब जाने के कारण मोहनिया सहित 30 से 35 गांव की बिजली सप्लाई फिलहाल पूरी तरह से बंद हो गई है.