Movie prime

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश देगी गर्मी से निजात, 19 जिलों में अलर्ट

 

बिहार के अधिकतर जिलों में मौसम आज शुष्क बना रहेगा। वहीं, 7 मई को तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के दिन मतदाताओं को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो मौसम मतदाताओं का साथ देगा। विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के 19 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, कल 7 से 10 मई के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 19 जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा, हल्की बूंदाबांदी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।