मौसम की करवट: बिहार में बरसात अलविदा, अक्टूबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Bihar weather update: बिहार का मौसम धीरे-धीरे करवट बदल रहा है। आसमान से बादल हट चुके हैं और लगातार हो रही बरसात अब लगभग थम सी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की गतिविधियाँ बहुत कमजोर रहेंगी। यानी ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने वाला है।
सुबह ठंडक, दोपहर में तपिश
आज 23 सितंबर को बिहार में मौसम का दिलचस्प मिजाज देखने को मिला। सुबह की ठंडी हवा ने हल्की सिहरन पैदा की, तो दोपहर में पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया और लोगों के पसीने छुड़ा दिए। गांवों के खेतों पर कोहरे की हल्की परत दिखाई दी, वहीं शहरों में चुभती धूप ने परेशानी बढ़ा दी।
नया सिस्टम लेकिन कमजोर
मौसम विभाग का अनुमान है कि 24–25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर एरिया सक्रिय हो सकता है। हालांकि, इसकी ताकत बहुत कम होगी। ऐसे में बिहार में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन झमाझम बारिश की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है।
अक्टूबर से ठंड का असर ज्यादा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि असली चुनौती आगे है। अक्टूबर के बाद बिहार में ठंड का असर सामान्य से कहीं ज्यादा होगा। ला नीना के प्रभाव के कारण इस बार उत्तर भारत और बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। यह ठंड केवल ठिठुरन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कंपकंपी भी दे सकती है।
फिलहाल असुविधाजनक मौसम
अभी के लिए बिहारवासी मौसम की उठापटक से जूझ रहे हैं। सुबह की ठंडक, दोपहर की गर्मी और शाम की नमी ने लोगों को असहज कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक गर्मी और बढ़ सकती है, जबकि उसके बाद केवल हल्की फुहारों से राहत मिलने की उम्मीद है।







