26 अगस्त के बाद बदलेगा मौसम, आज और कल हैवी रेन का अलर्ट
बिहार में मानसून अभी काफी मजबूत स्थिति में हैं। अगले 48 घंटे तक बिहार में ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। पटना में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ हिस्से में बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अगस्त को बिहार के दक्षिणी हिस्से में, जबकि 25 अगस्त को उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, किशनगंज और अररिया में आज भारी बारिश की संभावना है। 26 अगस्त से मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है।
बीते 24 घंटे के दौरान रक्सौल, औरंगाबाद और जहानाबाद में बारिश हुई है। रक्सौल में भारी बारिश से मॉल, बैंक और अस्पताल में पानी भर गया। वहीं, भारत से नेपाल जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव हो गया।