Movie prime

बिहार में करवट बदलेगा मौसम, 19 जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

 

बिहार में एक बार फिर मौसम करवट लेता दिख रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और एक बार फिर लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मिली जनाकारी के अनुसार पटना, गया सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में 13 और 14 फरवरी को हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी रविवार से अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. वहीं अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों के दौरान कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. रविवार की रात में बांका, जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद जिले के एक या दो स्थानों पर शीतलहर होने की संभावना है.