West Champaran News: बेतिया पावर हाउस के पास दर्जनों दुकानें तोड़ने की तैयारी, प्रशासन ने नोटिस जारी किया; दुकानदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई
Bihar News: पश्चिम चम्पारण के बेतिया पावर हाउस क्षेत्र में चल रहे वर्षों पुराने बाजार पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जिला प्रशासन ने यहां की दर्जनों दुकानों को हटाने की नोटिस जारी कर दी है, जिसके बाद स्थानीय व्यवसायियों में नाराज़गी और असमंजस की स्थिति है। बताया जा रहा है कि प्रशासन जल्द ही इन दुकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है।
दुकानदार बोले- नगर परिषद से आवंटित दुकानें, बिना व्यवस्था तोड़ना अन्याय
दुकानदारों का कहना है कि वे पावर हाउस के पास नगर परिषद द्वारा आवंटित दुकानों में वर्षों से व्यवसाय कर अपने परिवार का गुज़ारा कर रहे हैं। ऐसे में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानें तोड़ने की नोटिस जारी होना उनके लिए बड़ा झटका है।
स्थानीय दुकानदार विनोद कुमार ने बताया: “हम लोग वर्षों से नगर परिषद को किराया जमा करते आ रहे हैं। अब अचानक दुकानें टूट जाएंगी तो हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। प्रशासन कम से कम वैकल्पिक दुकान की व्यवस्था कर दे।”
दूसरे दुकानदार संजय कुमार ने प्रशासन पर भेदभावपूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए कहा: “हम लोगों के साथ सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है। दुकान तोड़ने से हमें आपत्ति नहीं है, लेकिन पहले वैकल्पिक जगह दी जानी चाहिए।”
वहीं व्यवसायी सोनू कुमार सोनी ने अपील की: “सरकार हमारी दुकानें हटाना चाहती है तो हटा दे, लेकिन पहले ऐसी व्यवस्था करे जिससे हमारे परिवार की रोज़ी-रोटी बची रहे।”
दुकानदारों ने डीएम को दिया आवेदन, न्याय की मांग
सभी दुकानदारों और व्यवसायियों ने संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई पर पुनर्विचार और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। दुकानदारों ने कहा कि उनका इरादा विकास कार्य में बाधा डालने का नहीं है, लेकिन उनके परिवारों की आजीविका को भी सुरक्षित रखा जाना चाहिए।
स्थानीय स्तर पर हलचल तेज
प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में तनाव और चिंता का माहौल है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन दुकानें हटाने से पहले पुनर्वास या वैकल्पिक व्यवस्था पर कोई स्पष्ट फैसला लेता है या नहीं।
रिपोर्ट: आशिष कुमार, बेतिया







