क्या करने वाले हैं शिवदीप लांडे? सोशल मीडिया के एक पोस्ट से मची हलचल

बिहार के मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अब अपनी वर्दी में नजर नहीं आएंगे. बिहार सरकार ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है, इससे पहले उनके इस्तीफे पर राष्ट्रपति ने मुहर लगाई थी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से जल्द सामने आने की बात कही है. अपने एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है, 'मैं जल्द ही आपके बीच आ रहा हूं'.
हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में अपने अगले कदम के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की है. आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा बिहार सरकार ने स्वीकार कर इस्तीफे को लेकर एक पत्र भी जारी किया है. इससे पहले राष्ट्रपति से भारतीय पुलिस सेवा से उनके इस्तीफे की स्वीकृति मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने 14 जनवरी को ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. शिवदीप लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस रहे हैं.

शिवदीप लांडे अपने फेसबुक पेज पर फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने फेसबुक पेज पर खुद को पूर्व आईपीएस के तौर पर परिचय दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है कि 'मैं जल्द ही आपके बीच आ रहा हूं.' इस पोस्ट के बाद लोगों में ये जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि ये तेजतर्रार आईपीएस अब किस रूप में नजर आएंगे.
बता दें कि पिछले साल सितंबर में पूर्णिया आईजी के पद पर रहते हुए शिवदीप लांड ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था. उनका इस्तीफा मुख्य सचिव के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था, जहां से उसे मंजूरी मिल गई थी और अब बिहार सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वो पूरी तरह से आपीएस की इस नौकरी से अलग हो गए हैं. हालांकि बिहार जैसे राज्य को उनके जैसे कुशल पुलिस अधिकारी की जरूरत थी.