Movie prime

क्या पटना में अब बढ़ जाएगा किराया? ऑटो चालक संघ करने वाले है ये बड़ा काम

 

राजधानी पटना में ऑटो किराया बढ़ाने को लेकर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया में ऑटो संघ की संयुक्त बैठक नवीन मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें ऑटो किराया बढ़ाने के लिये प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित कराने को लेकर निर्णय लिया गया है कि 15 सितंबर 2023 को ऑटो चालक संघ का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आयुक्त परिवहन प्राधिकरण पटना प्रमंडल पटना से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा.

patna news auto fare increase by 30 percent know now how much money you  will have to pay for two km now - पटना में आज से टेंपों पर चलना हुआ महंगा,

साल 2013 के बाद सरकारी विभागों के अधिकारियों ने ऑटो किराया का पुनः निर्धारण नहीं किया है जबकि हर तीन साल में महगाई के हिसाब से किराये का निर्धारण करना चाहिए लेकिन 1 दशक के दौरान कोई किराये में बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि वर्तमान में ऑटो पर 5 सवारी करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है जबकि अन्य सार्वजनिक परिवहन बस में कोई कारवाई नहीं किया जा रहा है डीजल बस रोक लगाने के बाद भी चल रहा हैं इस भेदभाव के कारण ऑटो चालक ई रिक्शा चालकों में भारी आक्रोश है. इन्हीं सब बातों को लेकर आवेदन पत्र परिवहन आयुक्त को सौंपा जाएगा और  कार्रवाई की मांग की जाएगी . 

पटना में 20 प्रतिशत तक बढ़ेगा ऑटो किराया, दो रुपये प्रति स्टॉप महंगा होगा  सफर

बैठक में शामिल मुर्तजा अली महासचिव,  नवीन मिश्रा उपाध्यक्ष, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेम्पो चालक संघ AICCTU अजय पटेल, महासचिव ऑटो मेंस युनियन सचिव पप्पू कुमार, बिजली प्रसाद महासचिव, सत्येंद्र कुमार सचिव पटना जिला ऑटो चालक संघ CITU  उपस्थित थे.