70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द होगी या नहीं? आज पटना हाईकोर्ट में अहम सुनवाई
Jan 31, 2025, 11:33 IST

इस मामले में एक कोचिंग संचालक समेत 30 लोगों भी हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार इसमें 26 लोग पटना जिले के बाहर के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस परीक्षार्थियों और गैर परीक्षार्थियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. प्रारंभिक छानबीन में जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक दो कोचिंग संचालकों और कुछ लोगों द्वारा टेलीग्राम पर कर कोड जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को मोबिलाइज किया गया था. पुलिस प्रशासन ने माना हाई कोर्ट में सुनवाई की पूर्व संध्या पर दबाव बनाने के मकसद से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई. पुलिस का कहना है कि छात्रों को गुमराह कर अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी.
जिला प्रशासन के अनुसार 350 की संख्या में अभ्यर्थियों ने नेहरू पथ पर, इनकम टैक्स गोलंबर, लोहियापथ चक्र, वीरचंद पटेल पथ पर पहुंचकर प्रदर्शन कर यातायात बाधित किया. इस दौरान पूरे क्षेत्र में जाम लग गया और राहगीरों को काफी परेशानी हुई. वहीं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और पुलिस बल के साथ धक्का–मुक्की भी की गई. इस पूरे मामले में दो कोचिंग संचालकों की सक्रिय भूमिका पायी गई है. प्रदर्शन करने वाले लोगों में 26 लोग पटना जिले से बाहर के थे. इसमें कितने परीक्षार्थी एवं गैरपरीक्षार्थी हैं, इसका सत्यापन कराया जा रहा है.

बता दें, बिहार लोग सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी PT परीक्षा का रिजल्ट बीते 23 जनवरी को ही घोषित कर दिया था. 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कुल 21 हजार 581 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस बार सामान्य श्रेणी के 9017, एससी 3295, एसटी 211, ओबीसी 2793, ईबीसी 3515, पिछड़ा वर्ग महिला 601, दिव्यांग 561, ईडब्ल्यूएस के 2149, फ्रीडम फाइटर कोटा से 280 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. वहीं परीक्षा में कुल 328990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन, रिजल्ट जारी होने के बाद भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध जारी है.