Movie prime

गया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 
गया में दिनदहाड़े महिला की हत्या

 गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम अड्डा के समीप सोनार गली में अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के समय महिला घर में अकेली थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही  है।

मृतक महिला के बेटा अमन ने अंजय नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है बताया कि अंजय ने ही कुछ दिन पूर्व हम भी चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें चाकू से हाथ के हथेली पर लगी और हत्या करने की धमकी दिया था।वही पुलिस मामले की छांनबीन में जुट गई है और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।

इस संबंध में टाउन डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। एफएसल टीम भी जांच में लगाए गए हैं।