Movie prime

राजगीर में होगा विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट,15 देशों की टीमें भाग लेंगी

 

बिहार के नालंदा में बने राजगीर खेल परिसर में विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर भारतीय कबड्डी प्रेमियों में खुशी की लहर है. विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन 7 मार्च से शुरू होगा जो 12 मार्च तक चलेगा. इसमें 15 देशों की टीमें भाग लेंगी. इस ऐतिहासिक महिला विश्वकप को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है ताकि खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें. आयोजन को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार और कबड्डी संगठन मिलकर काम कर रहे हैं.

राजगीर खेल परिसर में खिलाड़ियों के लिए विशेष सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी चल रही है. उनके ठहरने से लेकर खाने-पीने तक की आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस महिला कबड्डी विश्वकप में भारत, पाकिस्तान, पोलैंड, रोमानिया, केन्या, युगांडा, अर्जेंटीना, ईरान, चाइनीज ताइपे, नेपाल, जापान, कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और बांग्लादेश की टीमें शामिल होंगी. हालांकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के शामिल होने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. अगर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में शामिल होती है तो एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. राजगीर खेल परिसर में इनडोर और आउटडोर खेल के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

बता दें कि राजगीर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है यहां हर देश से पर्यटक दिन प्रतिदिन घूमने आते हैं. यहीं राजगीर खेल परिसर का निर्माण किया गया है. इस महिला कबड्डी विश्व कप को देखने के लिए भी दर्शकों के लिए खास सुविधा मुहैया की जाएगी. इसको लेकर विशेष तैयारी चल रही है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर की ऐतिहासिक धरती पर एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का उद्घाटन किया था. राजगीर के हॉकी स्टेडियम में 2024 में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा किया था, चीन की टीम को 1-0 से हराया था.