बिहार में खिलखिलाती धूप मगर कनकनी बरकरार, गोपालगंज समेत 3 शहरों में घने कोहरे का येलो अलर्ट...
Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड का सितम अभी जारी है. हालांकि दिन में धूप निकलने के कारण थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. लेकिन दिन ढलने के साथ ही सर्दी फिर से जोर पकड़ ले रही है. जिसके कारण सुबह-रात में कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड पड़ रही है. हालांकि आज शीतलहर और घने कोहरे को लेकर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर से तेज ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. जिसके प्रभाव से बिहार में तापमान में गिरावट होने के आसार है. साथ ही सर्द हवाओं के चलने से ठंड में फिर से बढ़ोत्तरी हो सकती है.
बिहार में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने का अनुमान नहीं है. इस दौरान प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे का प्रभाव उत्तर बिहार के जिलों में ज्यादा रहने की संभावना है. आज बिहार के पश्चिम-चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रह सकता है.
उत्तर भारत में दिन में ठंड से राहत क्यों?
आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ कमजोर बना हुआ है. वहीं सर्द पछुआ हवाओं का असर भी सीमित है. जिसके कारण दिन में धूप निकल रही है और तापमान में भी खास गिरावट नहीं हो रही है. लेकिन रात में आसमान साफ होने के कारण तेजी से धरती की गर्मी बाहर निकल रही है. जिस कारण न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है. इस वजह से सुबह और रात के समय ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है.







