Movie prime

8 कत्ल... 1 खूनी और 6 एपिसोड, OTT पर माधुरी दीक्षित बनी थ्रिलर QUEEN, कहानी के अंत तक नहीं समझ पाऐंगे Mrs Deshpande को

Bollywood Segment: दिलचस्प यह है कि ऑरमैक्स ने जब 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 की टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट जारी की तो इसमें वह टॉप पर जगह बना ले गईं. माधुरी दीक्षित ने सीरियल किलर बनकर दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज में से एक को टॉप फाइल की लिस्ट में दूसरे नंबर पर धकेल दिया. आइए एक नजर डालते हैं ओटीटी के टॉप 5 इन शो पर...
 
Mrs Deshpande

Bollywood Segment: माधुरी दीक्षित की फिल्में हो या गाने, हमेशा उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने का काम किया है. माधुरी दीक्षित कुछ समय पहले ओटीटी पर शो के जरिये दस्तक दे चुकी हैं. अब वे एक बार फिर अपनी नई वेब सीरीज के साथ लौटीं और दर्शकों के दिलों में जगह बना गईं. दिलचस्प यह है कि ऑरमैक्स ने जब 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 की टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट जारी की तो इसमें वह टॉप पर जगह बना ले गईं. माधुरी दीक्षित ने सीरियल किलर बनकर दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज में से एक को टॉप फाइल की लिस्ट में दूसरे नंबर पर धकेल दिया. आइए एक नजर डालते हैं ओटीटी के टॉप 5 इन शो पर.

Hotstar Specials: Mrs. Deshpande | Madhuri Dixit | Streaming 19 Dec |  JioHotstar

22 से 28 दिसंबर की इस टॉप 5 की लिस्ट में पहले नंबर पर जियोसिनेमा की 'मिसेज देशपांडे' है, जिसे 42 लाख भारतीय दर्शकों ने देखा. इस सीरीज में मधुरी दीक्षित के रोल ने दर्शकों का दिल जीता है. ये जेल में बंद एक सीरियल किलर की कहानी है, जो पुलिस की मदद से एक कॉपीकैट हत्यारे को पकड़ने में मदद करती है. माधुरी की इस नए अवतार ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया.

Mrs Deshpande OTT trailer: Madhuri Dixit plays a serial killer who aids a  police investigation

दूसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स की 'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5' है, जिसे 33 लाख दर्शकों ने देखा. इस सीजन को पिछले सीजन से बेहतर बताते हुए प्रशंसकों ने इसे 'विंटेज स्ट्रेंजर थिंग्स' का दर्जा दिया है. डफर ब्रदर्स की ये सीरीज दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही है.

Mrs Deshpande OTT review: The star overpowers the serial killer

तीसरे पर नेटफ्लिक्स की 'सिंगल पापा' है, जिसे 18 लाख दर्शकों ने पसंद किया. कुणाल खेमू की एक्टिंग और हल्के-फुल्के पारिवारिक ड्रामे ने इसे दर्शकों का पसंदीदा बना दिया है. चौथे पर जियोसिनेमा की 'फार्मा' है, जिसे 16 लाख दर्शकों ने देखा. यह सीरीज फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाइयां दिखाती है और निविन पॉली ने इसे एकदम खास बना दिया. पांचवें नंबर पर अमेजन प्राइम वीडियो की 'फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4' है, जिसे 15 लाख दर्शकों ने देखा.