Movie prime

'पोन्नियिन सेलवन पार्ट वन' से सामने आई रानी नंदिनी की एक झलक

Report: Sakshi
 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की मच अवेडेट पीरियड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट वन' इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया अकाउंट पे शेयर किया गया था. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन का न्यू लुक पोस्टर सामने आ गया है. ऐश्वर्या के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. 

आपको बता दें कि मेकर्स ने ऐश्वर्या के लुक को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा है! पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें!' इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी. फिल्म इस साल 30 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलेगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. फिल्म में ऐश्वर्या रानी नंदनी का रोल करेंगी. पोस्टर में ऐश्वर्या के लुक की बात करें तो वह ब्यूटीफुल साड़ी और लंबे बालों में नजर आ रही हैं.

Ponniyin Selvan cast: Actors character from Mani Ratnam's Ponniyin Selvan  movie revealed - TheNewsCrunch

जानकारी के मुताबिक, मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम ने इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करने का फैसला किया है. पहला पार्ट इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. वहीं पोन्नियिन सेलवन का दूसरा पार्ट कब रिलीज होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा साउथ स्टार जयम रवि, तृषा, शरद कुमार, विक्रम बाबू, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसे बनाने में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 

Ponniyin Selvan: Part One (2022) - IMDb

हालांकि, मणिरत्नम की ये फिल्म 10वीं  सदी के आस-पास की है. ये फिल्म निर्देशक के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. इस पर वो 28 साल से काम कर रहे हैं. बता दें कि 1958 में एमजी रामचंद्रन ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी पर वो इसे बना नहीं पाए थे.

Director Mani Ratnam receives bomb threat for 'CCV' dialogues | The News  Minute