Movie prime

पंजाब के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को 2 साल कैद की सजा

 

पंजाब के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा हो गई है. पंजाब की पटियाला सेशन कोर्ट ने मानव तस्करी  मामले में उनकी कैद की सजा को बरकरार रखा है. सिंगर पर आरोप है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजा. इससे पहले पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सिंगर को 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. अब उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दिलेर को पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा. 

Republic Day 2022: Indian singer Daler Mehndi to host a metaverse concert -  Entertainment News

बता दें यह मामला 2003 का है. दलेर मेहंदी और उनके भाई शमसेर सिंह पर मानव तस्करी करने का आरोप लगाया गया था. दोनों के खिलाफ अमेरिका में 31 केज दर्ज किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के खिलाफ यह आरोप लगाया गया था कि वह गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम लेते थे. इस मामले में कोर्ट ने 15 साल बाद यानी 2018 में गायक को दो साल कैद की सजा सुनाई थी. हालांकि कोर्ट ने दलेर मेहंदी को महज 30 मिनट बाद कोर्ट ने जमानत दे दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने आज यानी गुरुवार को फैसले को बरकरार रखते हुए गायक को जेल भेज दिया है. 
balle balle land: Daler Mehndi enters Metaverse with 'Balle Balle Land' -  The Economic Times