
बॉलीवुड में अब एक और स्टार किड के डेब्यू की चर्चाएं सुनने में आ रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक नए-नए स्टार किड कदम रख रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इनका और इनके परिवार का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है. जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की.
ख़बर के मुताबिक सारा जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. सारा को अक्सर अपने माता-पिता के साथ बॉलीवुड पार्टीज अटेंड करते देखा गया है और सूत्रों की मानें तो इनकी कई स्टार किड्स से दोस्ती भी है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की फैन फॉलोविंग भी काफी तगड़ी है. जो कि उनके डेब्यू का पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं सारा तेंदुलकर मॉडलिंग की दुनिया में पहले ही सक्रिय हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स को मिली जानकारी के अनुसार सारा का जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू हो सकता है. दिलचस्प बात यह है कि सारा तेंदुलकर को एक्टिंग काफी पसंद है और उन्होंने एक्टिंग क्लासेज भी लेना शुरू कर दिया हैं
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर 19 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और इनके नाम पर कई फैन पेजेज भी हैं.