Movie prime

बॉलीवुड में एक बार फिर कोरोना पसार रहा पैर, अब एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

 
dcvfdc

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. जी हां तनीषा ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी हैं. साथ ही ये भी बताया की इस समय वे होम आइसोलेशन में हैं.  तनीषा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि,  'सभी को हैलो, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और जरूरत के मुताबिक आइसोलेट हूं.' 

वैसे बता दे तनीषा के पहले उर्मिला मातोंडकर और साउथ के एक्टर कमल हासन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं अगर तनीषा की बात करें तो तनीषा उन कई सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने महामारी के बीच काम फिर से शुरू किया. इस साल की शुरुआत में लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये फिल्म उद्योग के लिए एक बुरी स्थिति है. हर बार जब आप सेट पर जाते हैं तो निश्चित रूप से एक जोखिम होता है. लेकिन आप उस जोखिम की गणना एक निश्चित मात्रा में कर सकते हैं और आप अपने वातावरण में अपनी रक्षा कर सकते हैं.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/schools-will-open-in-delhi-from-monday/cid5836274.htm