Movie prime

'बाहुबली', Gadar 2 सब ढ़ेर...'कांतारा चैप्‍टर 1' की जबरदस्त सुनामी, भारत में 500 करोड़ के करीब ऋषभ शेट्टी की फिल्म

Bollywood Segment: ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अकेले ही रूल कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 13 दिन पूरे कर लिए हैं और आज 15 अक्टूबर को फिल्म अपनी रिलीज के 14वें दिन में एंटर कर चुकी है. कांतारा: चैप्टर 1 घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड
 
KANTARA CHAPTER 1

Bollywood Segment: ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अकेले ही रूल कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 13 दिन पूरे कर लिए हैं और आज 15 अक्टूबर को फिल्म अपनी रिलीज के 14वें दिन में एंटर कर चुकी है. कांतारा: चैप्टर 1 घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है. फिल्म पहले भारत में 450 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. कांतारा: चैप्टर 1 पहले ही साल 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है और अब उसके आगे बस विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा का रिकॉर्ड बाकी है, जो दिवाली तक पस्त हो जाएगा. चलिए जानते है कांतारा: चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ है.

कांतारा चैप्टर 1' हिंदी में 100 करोड़ पार, पहली फिल्म से दोगुनी कमाई के लिए  तैयार! - kantara chapter 1 box office collection 100cr hindi strong  worldwide ntcpsm - AajTak

देश में जहां यह 500 करोड़ क्‍लब के करीब पहुंच गई है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कमाई में राजामौली की 'बाहुबली' को पीछे छोड़ दिया है अपने तीसरे वीकेंड तक 'कांतारा चैप्‍टर 1' आसानी से रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 और सनी देओल की 'गदर 2' को भी पछाड़ देगी. दूसरी ओर, वरुण धवन और जान्‍हवी कपूर की 'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी' अपनी सुस्‍त चाल में आगे बढ़ रही है. अच्‍छी बात यह है कि इसकी कमाई भी करोड़ में हो रही है. 

Kantara Chapter 1 Box Office Day 2: दो दिन में ही भर गई कांतारा के मेकर्स  की झोली, फिल्म ने किया धांसू कलेक्शन - Kantara chapter 1 box office  collection day 2

राइटर-डायरेक्‍टर और एक्‍टर ऋषभ शेट्टी की एक्शन फैंटेसी फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' का बजट 125 करोड़ रुपये है. जबकि 13 दिनों में ही इसने देश में अपने बजट से 272.6% अध‍िक का नेट बिजनस कर लिया है. जबकि 80 करोड़ के बजट में बनी 'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी' अपनी लागत का 65.62% ही वसूल पाई. चिंता की बात यह भी है कि दिवाली के अगले ही दिन 21 अक्‍टूबर को आयुष्‍मान खुराना-रश्‍म‍िका मंदाना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' भी रिलीज हो रही है. इसका असर वरुण-जान्‍हवी की फिल्‍म पर अध‍िक पड़ने वाला है.

Kantara Chapter 1 Day Wise Box Office Collection Report (2025): Worldwide  Gross, Budget & Box Office Verdict

'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 13

sacnilk के मुताबिक, मंगलवार को 13वें दिन, 'कांतारा चैप्टर 1' ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 14.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है. यह सोमवार को 12वें दिन की 13.35 करोड़ रुपये की कमाई के मुकाबले बेहतर उछाल है. मंगलवार को, सबसे अध‍िक कमाई मूल भाषा कन्‍नड़ में 4.75 करोड़ रुपये की हुई है. जबकि हिंदी डब वर्जन से 4.50 करोड़, तेलुगू से 1.50 करोड़, तमिल से 1.50 करोड़ और मलयालम से 1.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस तरह 'कांतारा चैप्‍टर 1' ने 13 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 465.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है.

ऋषभ शेट्टी, रुक्‍म‍िणी वसंत और गुलशन देवैया की 'कांतारा चैप्टर 1' वैश्विक बाजार में भी बढ़‍िया प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को इसने विदेशी बाजारों में भी 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर ली है. 13 दिनों में इसने देश में जहां 556.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है, वहीं विदेशों में 105.00 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है. इस तरह अब तक 'कांतारा चैप्‍टर 1' ने वर्ल्‍डवाइड 661.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है.

10 दिन 10 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त, सनी देओल की गदर 2 की सुनामी में बह गए  शाहरुख-सलमान और प्रभास | Sunny Deol Bollywood Superstar Gadar 2 Breaks 10  Records Made Film Blockbuster Shah Rukh ...

'बाहुबली' को चटाई धूल, अब 'गदर 2' को पछाड़ने की बारी

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों की फेहरिस्‍त में 'कांतारा चैप्‍टर 1' लगातार ऊपर बढ़ रही है. उम्‍मीद यही है कि ये लाइफटाइम 1000 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई कर लेगी. मंगलवार की कमाई के साथ ही इसने 'बाहुबली: द बिगिनिंग' की 650650 करोड़ रुपये की वर्ल्‍डवाइड कमाई को पीछे छोड़ दिया है. अब बारी सनी देओल की 'गदर 2' की है, जिसने 686 करोड़ की वर्ल्‍डवाइड कमाई थी. साथ ही निशाने पर रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0' भी है, जिसने 691 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनस किया था.