Movie prime

Bigg Boss 19 को मिल गया Winner, Runner Up रहीं फरहाना ने Interview देते हुए कहा, उन्होंने ट्रॉफी जीती, मैंने दिल जीते...

Bigg Boss 19 Winner: फरहाना ने कहा कि मेरी ट्रॉफी पर कभी नजर थी ही नहीं. उन्होंने ट्रॉफी जीती, मैंने दिल जीते. हमको मिटा सके, वो जमाने में दम नहीं. हमसे जमाना खुद है, हमसे जमाना नहीं...
 
BIGG BOSS SEASON 19

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का खिताब गौरव खन्ना ने जीत लिया है. उनके विनर बनने को लेकर शो में रनरअप रहीं फरहाना भट्ट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गौरव शो के विनर लायक नहीं हैं. इस मोस्ट पॉपुलर शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ. सीजन की ट्रॉफी के लिए गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. इनमें गौरव और फरहाना भट्ट टॉप-2 में पहुंचे थे. फाइनली अनुपमा स्टार गौरव शो के विनर बने और बतौर प्राइज मनी 50 लाख रुपये घर ले गए. वहीं, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रहीं.

Gaurav Khanna Winner: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के किंग, फरहाना को मिली  रनर-अप पोजिशन | Navbharat Live

Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विनर, फरहाना फर्स्ट  रनर-अप, जीती 50 लाख की प्राइज मनी - bigg boss 19 winner name gaurav khanna  lifts trophy wins

Bigg Boss 19 Grand Finale Salman Khan Announced Bigg Boss 19 Winner Gaurav  khanna Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के विनर बने गौरव खन्ना, ट्रॉफी के साथ  मिली इतनी प्राइज मनी,

उन्होंने ट्रॉफी जीती, मैंने दिल जीते

शो के होस्ट सलमान खान ने गौरव खन्ना को शो का विजेता घोषित किया. फरहाना और गौरव ने 18 कंटेस्टेंट्स के साथ मुकाबला किया था. फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 के घर में अपने अग्रेसिव नेचर के लिए जानी जाती थीं. फरहाना सीजन की फर्स्ट रनरअप बनीं और कुछ समय पहले उन्होंने शो से बाहर निकलने के बाद पैपराजी से बातचीत की. पैपराजी ने उनसे गौरव खन्ना के बिग बॉस 19 जीतने और खुद के रनरअप बनने के बारे में पूछा. अभिनेत्री ने अपने पोइट्रिक अंदाज में कहा कि जीतना कभी उनका लक्ष्य नहीं था. फरहाना ने कहा कि मेरी ट्रॉफी पर कभी नजर थी ही नहीं. उन्होंने ट्रॉफी जीती, मैंने दिल जीते. हमको मिटा सके, वो जमाने में दम नहीं. हमसे जमाना खुद है, हमसे जमाना नहीं.

Bigg Boss 19 Grand Finale Farhana Bhatt For Winner Who all supporting  Kashmir ki Kali Salman Khan Reality Show Bigg Boss 19 Grand Finale: दीपिका  से लेकर बसीर तक…फरहाना के सपोर्ट में

Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Got Trolled for being Abusive and Vulgar in Show  BB19: फरहाना की KRK और प्रियंका जग्गा से हो रही तुलना, 'पीस एक्टिविस्ट' को  लोगों ने दिया नया

Bigg Boss 19 : 'Stay Strong Farhana' trends on social media after Salman  Khan's harsh schooling on Weekend Ka Vaar

इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में फरहाना ने खुलकर कहा कि उन्हें लगता है कि गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का विनर बनना डिजर्व नहीं करते हैं. देखा जाए तो गौरव का शो में कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं है. मेरे हिसाब से वे विनर बनना डिजर्व नहीं करते हैं. पता नहीं ऑडियंस किस पर्सपेक्टिव से देख रही. उन्होंने कभी क्लियर स्टैंड नहीं लिया और हमेशा सेफ खेला है. उन्होने अपने बिहेवियर से लोगों को डीमीन किया है, जो मैंने बहुत बार कॉल आउट भी किया है. मैंने सोचा नहीं था कि वो विनर बनेंगे. मुझे नहीं लगता कि वो डिजर्विंग विनर हैं.

बिग बॉस 19 से फरहाना की कुल कमाई

फरहाना बिग बॉस 19 में फर्स्ट रनरअप के तौर पर कुछ नहीं जीत पाईं, लेकिन शो में रहने के दौरान अच्छी-खासी रकम ली है. डेक्कन क्रॉनिकल में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरहाना ने हर हफ्ते 1-3 लाख रुपये लिए बिग बॉस 19 से उनकी कुल कमाई 45 लाख रुपये रही है.