Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना ने रचा इतिहास, कड़ा मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की
Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले आखिरकार शुरू हो चुका है और देशभर के फैंस की नजरें मंच पर टिकी हैं। 24 अगस्त को शुरू हुए इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट थे, लेकिन अब आखिरी मुक़ाबले में सिर्फ 5 फाइनलिस्ट बचे थे- फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना।
जैसे-जैसे रात आगे बढ़ रही है, फिनाले का उत्साह भी अपने चरम पर है।
जबरदस्त परफॉर्मेंस से सजा मंच
इस बार ग्रैंड फिनाले जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है।
मंच पर एनर्जी तब और बढ़ गई जब पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से माहौल गरमा दिया।
इसके अलावा कई सितारों ने भी फिनाले में चार चांद लगाए—
• अभिषेक बजाज–अशनूर कौर की ग्लैमरस जोड़ी
• मृदुल तिवारी–गौरव खन्ना की स्टेज केमिस्ट्री
• अमाल मलिक–शहबाज बदेशा का म्यूजिकल एक्ट
• फरहाना भट्ट–कुनिका सदानंद–नेहल चुडासमा की स्पेशल परफॉर्मेंस
फाइनल के पांचों कंटेस्टेंट—गौरव, अमाल, प्रणित, तान्या और फरहाना—ने भी एक साथ शानदार ग्रुप एक्ट किया, जिसने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
पहला शॉकर—अमाल मलिक और तान्या मित्तल हुए एविक्ट
परफॉर्मेंस के बीच फिनाले का पहला बड़ा मोड़ तब आया जब अमाल मलिक और तान्या मित्तल को शो से बाहर कर दिया गया। इस एविक्शन के बाद मुकाबला अब और ज्यादा दिलचस्प और काटे की टक्कर वाला हो गया है।
अब फैंस की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि
फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना में से कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर।
फैंस की भारी वोट से बिग बॉस के विनर गौरव खन्ना बन चुके हैं।







