बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल सात जन्मों के बंधन में बंधे
बॉलीवुड के कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ सात जन्मों के बंधन में बंध गए. जी हां राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में उनकी शाही शादी हुई. साल की सबसे बड़ी शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला. वैसे बता दे बीते दो दिन से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां चल रही थीं. कुछ देर पहले ही इन दोनों ने सात फेरे लेकर अपनी शादी कर ली है.
खबरों की माने तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में करीब खान, अंगद बेदी, नेहा धूपिता, मिनी माथुर और गुरदास मान सहित कई कलाकारों ने हिस्सा लिया. इन दोनों की शादी की रस्में सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में 7 तारीख से चल रही थीं. मेहमानों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. वैसे बता दे बुधवार को विक्की कौशल और कटरीना कैफ की संगीत सेरेमनी हुई थी. वहीं बुधवार की दोपहर हल्दी सेरेमनी हुई थी, जिसमें 20 से 25 मेहमान शामिल हुए थे.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/national-top-5-news/cid5986707.htm







