मुंबई में होगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन सेलिब्रेशन, सनी और बॉबी चाहते हर शख्स उनके करीब जाकर दे श्रद्धांजलि...
Dharmendra 90th Birthday: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ही-मैन धर्मेंद्र 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनका 90वां जन्मदिन 8 दिसंबर को मनाया जाना था, लेकिन उससे पहले ही उनकी अचानक मौत से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस गहरे सदमे में आ गए. अब देओल परिवार ने उनके जन्मदिन को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है, जहां आम फैंस भी शामिल होकर अपने पसंदीदा स्टार को अंतिम सम्मान दे सकेंगे.





पहले यह कार्यक्रम खंडाला स्थित धर्मेंद्र के फार्महाउस में आयोजित होने वाला था, लेकिन बढ़ती भीड़ और फैंस की भावनाओं को देखते हुए इसे मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल और बॉबी देओल चाहते थे कि उनके पिता को चाहने वाला हर शख्स उनके करीब जाकर श्रद्धांजलि दे सके. यही कारण है कि उन्होंने कार्यक्रम को सभी फैंस के लिए ओपन रखने का फैसला किया है.




धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में दी थी कई यादगार फिल्में
देओल परिवार का कहना है कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि धर्मेंद्र की विरासत और व्यक्तित्व का सम्मान है. उन्होंने दशकों तक हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं, शोले, चुपके चुपके, धरम वीर, यमला पगला दीवाना जैसे अनगिनत किरदारों से उन्होंने पीढ़ियों का दिल जीता है. उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही; दुनिया के कई हिस्सों में उनके लाखों प्रशंसक मौजूद हैं.
श्रद्धांजलि समारोह दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. खास बात यह है कि फैंस को इसमें शामिल होने के लिए किसी पास, आमंत्रण या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. आयोजन स्थल पर आने वाले हर व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से श्रद्धांजलि देने की अनुमति होगी.
श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जाएगा अभिनेता का जन्मदिन
देओल परिवार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा, बल्कि धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर एक भावनात्मक और शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि होगी. परिवार चाहता है कि उनके पिता को चाहने वाले लोग उनके साथ जुड़कर उनकी यादों को साझा करें और उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दें. यह पहल फैंस के लिए एक बड़ा कदम है, जो धर्मेंद्र के जीवन भर उनके साथ खड़े रहे. ऐसे समय में देओल परिवार की यह संवेदनशीलता फैंस के दिल को जरूर छू लेगी.







