'DHURANDHAR' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही, 2025 की पहली 1000 करोड़ की फिल्म बनी? भारत में 600 करोड़ का आंकड़ा पार
Bollywood Segment: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर बहुचर्चित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' कमाई के कई इतिहास रचने के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर एक सबसे बड़ा कीर्तिमान रचने की ओर बढ़ रही है. धुरंधर अपनी रिलीज के 19 दिन पूरे कर चुकी है. इन 19 दिनों में धुरंधर ने भारत में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अपने आगे हॉलीवुड फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश को भी टिकने नहीं दे रही है. धुरंधर के सामने अवतार 3 को भारत में कमाना मुश्किल हो रहा है. धुरंधर साल 2025 की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन चुकी है. अब उसकी नजर 1000 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर है. धुरंधर 1000 करोड़ रुपये कमा लेती है तो वह ऐसा करने वाली साल 2025 की एकमात्र फिल्म होगी.
धुरंधर ने भारत में महज 19 दिनों में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट को चौंका दिया है. धुरंधर ने 19वें दिन 20.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इससे भारत में धुरंधर का कलेक्शन 619.30 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसा करके धुरंधर ने छावा (601.54 करोड़ रुपये), स्त्री 2 (597.99 करोड़ रुपये) और एनिमल (553.87 करोड़ रुपये), पठान (543.09 करोड़ रुपये), गदर 2 (525.7 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है. धुरंधर ने इंडिया में पहले हफ्ते 218 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 261.5 करोड़ रुपये और 15 से 18 वें दिन तक यानी चार दिनों में 119 रुपये और 19वें दिन 20.40 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
'DHURANDHAR' REMAINS AN UNCONQUERABLE FORCE... #Dhurandhar begins its majestic march towards the ₹ 700 cr milestone.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2025
The *third* Tuesday numbers are HIGHER than Monday's – and that too *without* discounted ticket rates… Remarkable, indeed... The festive period, beginning this… pic.twitter.com/ftsSwOIvrI
धुरंधर के सामने भारत में अब कांतारा: चैप्टर 1 (622.44 करोड़ रुपये), जवान (640.25 करोड़ रुपये) कल्कि 2898एडी (646.31 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये) और पुष्पा 2 (1234.1 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड टूटना बाकी है. बता दें, धुरंधर ने इस लिस्ट में छावा को पछाड़कर भारत में दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है और अब उसके सामने शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड बाकी है.
2025 की पहली 1000 करोड़ी फिल्म?
धुरंधर साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. ऑफिशयली धुरंधर 17 दिनों में 870 करोड़ रुपये कमा चुकी है और यकीनन 18वें और 19वें दिन की कमाई से वह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी होगी. मेकर्स को इंतजार है कि वह अब फिल्म का 1000 करोड़ी वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस वीकेंड में शेयर कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ, तो धुरंधर साल 2025 की एकमात्र 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन जाएगी. जबकि रिकॉर्ड से कांतारा चैप्टर 1 और छावा चूक चुकी हैं.
2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
धुरंधर- 870.36 करोड़ रुपये
कांतारा चैप्टर- 853 करोड़ रुपये
छावा- 801 करोड़ रुपये
सैयारा- 579.23 करोड़ रुपये
कूली- 514 करोड़ रुपये
धुरंधर के क्रेज के बीच जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश के लिए भारत में कमाना बहुत मुश्किल हो गया है. अवतार 3 ने पांचवें दिन भारत में 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म की भारत में कुल कमाई 85.50 करोड़ रुपये हो गई है और अब 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने के लिए अवतार 3 को बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है.







