Movie prime

अभिनेता अरमान कोहली के पिता एवं मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली का निधन

 
H

निर्देशक और फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली का निधन हो गया है. मशहूर फिल्म निर्माता ने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अभिनेता अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली का निधन शुक्रवार की सुबह आठ बजे दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई में हुआ. 

दुखद:मेगा मल्टीस्टारर फिल्मों के निर्देशक राज कुमार कोहली नहीं रहे, दिल का  दौरा पड़ने से आज सुबह निधन - Filmmaker Rajkumar Kohli Passed Away At Age Of  93 Actor Armaan ...

आपको बता दें कि राजुकमार कोहली ने 70 के दशक में नागिन और जानी दुश्मन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं. इन फिल्मों को लोग आज भी नहीं भूले हैं. राजकुमार कोहली के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. आज 24 नवंबर (शुक्रवार) को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वैसे एक्टर अरमान कोहली के दोस्त विजय ग्रोवर ने उनके निधन की पुष्टि की है. कहा जा रहा है कि आज सुबह राजकुमार कोहली जब बाथरूम में नहाने गए थे. जब बहुत देर तक वह बाहर नहीं आए तो एक्टर अरमान कोहली बाथरूम में गए और बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से पिता का कोई रिस्पॉन्स मिला तो एक्टर ने दरवाजा तोड़ दिया और देखा कि उनके पिता फर्श पर बेसुध पड़े हुए थे. आनन-फानन में अरमान कोहली अपने पिता को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वैसे राजकुमार कोहली ने 60 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. साल 1963 में डायरेक्टर ने अपनी पहली फिल्म सपरी से अपने फिल्मी करियर को हवा दी थी. इसके बाद साल 1966 में उन्होंने पंजाबी फिल्म दुल्ला भट्टी बनाई थी. वहीं, चार साल बाद 1970 में फिल्म 'लुटेरा' और कहानी हम सब की' बनाई. वहीं, साल 1976 में फिल्म नागिन ने उन्हें हिंदी सिनेमा में सफलता का स्वाद चखाया. यह फिल्म आज भी घर-घर में पॉपुलर है. इसके बाद साल 1979 में आई फिल्म जानी दुश्मन ने उन्हें हिंदी सिनेम का प्यारा बना दिया और उनका नाम बड़े डायरेक्टर्स में जोड़ा जाने लगा. कहा जाता है कि जानी दुश्मन हिंदी सिनेमा की पहली हॉरर मूवी है.

फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली का निधन, बाथरूम में आया हार्ट अटैक - veteran  producer rajkumar kohli passes away due to heart attack