कटरीना कैफ के मंगलसूत्र और हाथों में डायमंड रिंग ने खींचा सबका ध्यान
बॉलीवुड फिल्म स्टार कटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग माधोपुर के शाही महल में सात फेरे लिए। इस स्टार कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। फोटो सामने आने के बाद एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक चर्चा में है. इतना ही नहीं कटरीना की शादी के बाद उनकी ब्लू डायमंड अंगूठी और मंगलसूत्र ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है.

आपको बता दे कि कैटरीना ने अपने बाएं हाथ की रिंग फिंगर में ब्लू डायमंड रिंग पहन रखी हैं और जाहिर सी बात है कि ये अंगूठी विक्की कौशल ने ही कैटरीना को पहनाई होगी। इस ब्यू सफायर और डायमंड से बनी इस अंगूठी की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में साढ़े 7 लाख रुपए बताई जा रही है जो न्यूयॉर्क से ली गई है.

वहीं दूसरी तरफ कटरीना कैफ का डायमंड मंगलसूत्र भी काफी सुर्खिया बटोर रहा हैं. कटरीना ने जो मंगलसूत्र पहन रखी है. वो सब्यसाची के बंगाल टाइगर कलेक्शन का है. काले और गोल्ड मोतियों से सजे मंगलसूत्र में दो छोटे डायमंड लगे हुए हैं. कटरीना ने शादी पर छोटा पर खूबसूरत सा मंगलसूत्र पहन कर सबका ध्यान खींचा.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/amit-shah-pays-tribute-to-cds-general-bipin-rawat/cid5990188.htm







