Movie prime

राज-सामंथा की शादी के बीच नागा की वाइफ शोभिता ने शेयर किया अपनी शादी का VIDEO, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Entertainment Desk: पहली शादी की सालगिरह पर शोभिता धुलिपाला ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी हल्दी से लेकर शादी के कई खूबसूरत पल हैं. वीडियो में शोभिता कहती हैं, 'मैं ये नहीं मानती कि कोई इंसान अधूरा होता है और कोई आकर उसे पूरा कर देता है...
 
NAGA AND SOBHITA

Entertainment Desk: साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. वहीं, आज कपल की शादी को पूरा एक साल हो गया है. इस खास मौके को शोभिता ने सोशल मीडिया पर खास तरीके से सेलिब्रेट किया है और अपने पति को शादी की शुभकामनाएं दी हैं.
Where Naga Chaitanya-Sobhita First Met? What Chay Asked? | Where Naga  Chaitanya-Sobhita First Met? What Chay Asked? 
पहली शादी की सालगिरह पर शोभिता धुलिपाला ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी हल्दी से लेकर शादी के कई खूबसूरत पल हैं. वीडियो में शोभिता कहती हैं, 'मैं ये नहीं मानती कि कोई इंसान अधूरा होता है और कोई आकर उसे पूरा कर देता है. हम अपने आप में पूरे हैं. फिर भी उनके बिना मैं पूरी नहीं रह पाऊंगी.'

A post shared by Sobhita Dhulipala (@sobhitad)

नागा चैतन्य भी मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'सुबह उठते ही और रात को सोते वक्त उनका ख्याल आता है. ये जानकर सुकून मिलता है कि वो मेरी जिंदगी में हैं. उनको साथ होते देख मैं कुछ भी जीत सकता हूं.' वीडियो के साथ शोभिता ने कैप्शन में लिखा, 'हवा हमेशा घर की ओर बहती है. उस शख्स के साथ सूरज की एक रोमांचक यात्रा पर जिसे मैं पति कहती हूं….' शोभिता की इस पोस्ट पर नागा चैतन्य ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम्हारे सफर का हिस्सा बनकर धन्य हूं मेरे प्यार. सालगिरह मुबारक.'

Sobhita dhulipala Naga chaitanya Wedding Pics couple shares latest photos  from varmala mangalsutra and other rituals | Sobhita-Naga Wedding Pics:  वरमाला में की मस्ती, दूल्हे राजा को किया दुलार, नागा चैतन्य ...

Naga Chaitanya Reveals Sobhita Dhulipala Lacks Basic Human Skills Know How  she responds 'कोई बेसिक ह्यूमन स्किल्स नहीं...', शादी के 3 महीने बाद ही नागा  चैतन्य ने शोभिता को लेकर क्यों ...

बता दें, शादी से पहले शोभिता और नागा ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. नागा चैतन्य की शोभिता से ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में हुई थी और 2022 में दोनों अलग हो गए थे. वहीं, नागा की शादी के 1 साल बाद सामंथा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. उन्होंने 1 दिसंबर 2025 को फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी रचा ली है.

सामंथा रुथ-राज निदिमोरु की शादी की इनसाइड तस्वीरें, करीबी दोस्त शिल्पा  रेड्डी ने कीं साझा - Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru Wedding Pictures  Goes Viral On Internet - Amar Ujala ...

Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru की शादी: एक नई शुरुआत - नया लुक | Naya  Look | हिंदी न्यूज़ | Hindi news | ताजा ख़बरें | Lates News in UP | नया लुक