Movie prime

सलमान खान की अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' अनाउंस, टीजर पोस्टर में दिखा दमदार लुक

 

'सिकंदर' के बाद सलमान खान की अगली फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

'बैटल ऑफ गलवान' में निभाएंगे शहीद कर्नल संतोष बाबू का रोल

अपूर्व लाखिया के निर्देशन में पहली बार काम करेंगे सलमान

फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट, खून से लथपथ लुक वायरल

गलवान घाटी में हुई 2020 की भारत-चीन झड़प पर आधारित फिल्म है 

सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की ऑफिशियल घोषणा कर दी है। फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें सलमान का चेहरा खून से लथपथ नजर आ रहा है। वह इस फिल्म में 2020 की गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं।

'सिकंदर' की असफलता के बाद यह फिल्म उनके करियर के लिए अहम मानी जा रही है। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और यह दोनों का साथ में पहला प्रोजेक्ट है। फिल्म भारत-चीन संघर्ष की उस ऐतिहासिक घटना को पर्दे पर दिखाएगी, जिसमें बिना गोलियों के भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया था।

आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिलहाल मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, लेकिन फैंस के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि क्या 'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमबैक हो पाएगा या नहीं।