पर्दे पर गूंजेगी असली कहानी, लीड रोल में होंगी Yami Gautam, कहानी आपको बेशक पसंद आएगी- 'HAQ' घर की दहलीज से सुप्रीम कोर्ट तक
Bollywood News: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) एक बार फिर दमदार कहानी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. इस बार वो नजर आएंगी एक ऐसी महिला के किरदार में, जिसने अपने हक के लिए देश की सबसे बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

यामी गौतम की फिल्म 'हक' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में यामी लीड रोल करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस का ये नया अवतार फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है और अपने दमदार किरदार को लेकर यामी स्ट्रांग भी नजर आ रही हैं.

पोस्टर में एक्ट्रेस सुप्रीम कोर्ट की ओर बढ़ती दिख रही हैं. पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है, आखिर यामी गौतम पिछले कुछ वक्त से जटिल किरदारों में पर्दे पर अवतरित हो रही हैं. यामी गौतम के मजबूत किरदार की झलक मिल रही है.
फिल्म की कहानी वास्तविक लीगल केस से प्रेरित है. साल 1985 के शाह बानो वर्सेज अहमद खान केस पर बनी फिल्म को सुपर्ण एस गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के जरिये मुस्लिम महिला के अधिकारों, लिंगभेद, लैंगिक समानता, धर्म-निरपेक्षता के मुद्दों को उठाया गया है. इसमें सीआरपीसी की धारा 125 के तहत तलाकशुदा महिला के लीगल बैटल को दिखाया जाएगा. फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं करेगी, यह लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी बनाएगी. फिल्म में इमरान हाशमी ने वकील का किरदार निभाया है, जो ऐतिहासिक केस से जुड़े अहमद खान की शख्सियत से प्रेरित है.

सच्ची कहानी से प्रेरित है फिल्म
यह फिल्म जंगली पिक्चर्स ने इंसोम्निया फिल्म्स और बवेजा स्टूडियोज के सहयोग से बनाई है. पोस्टर में अभिनेत्री यामी गौतम धर का बेहद प्रभावशाली और सशक्त अवतार सामने आया है. फिल्म निर्माताओं ने यह भी बताया है कि आधिकारिक टीजर कल रिलीज होगा, लेकिन उससे पहले आज ही एक प्री-टीजर यूनिट जारी की जाएगी, ताकि दर्शकों को फिल्म की पहली झलक मिल सके. इस दमदार पोस्टर को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म कौम और कानून जैसे गंभीर विषय पर एक जोरदार बहस छेड़ने के लिए तैयार है.
जटिल किरदार में दिखेंगी Yami Gautam
यामी गौतम ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों से दर्शकों पर गहरा असर डाला है. उन्होंने संवेदनशील किरदार निभाकर लोगों को प्रभावित किया है. वे पिछली बार फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में दिखी थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यामी गौतम ने फिल्म ‘हक’ में अपने किरदार में ढलने के लिए काफी तैयारी की थी. उन्होंने कोर्टरूम की प्रक्रिया और बर्ताव को समझा है. दर्शकों अब उनकी एक्टिंग को गंभीरता से लेने लगे हैं.







